आईएएस और आईपीएस बनना हर होनहार छात्र का सपना होता है. हर साल लाखों की संख्या में युवा इस परीक्षा की तैयारी कर एग्जाम देते हैं मगर बहुत कम ही ऐसे छात्र होते हैं जो इसमें पूरी तरह से सफल हो पाते हैं. यूपीएससी की परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाती है जिसके पहले दो चरण लिखित और अंतिम चरण मौखिक होता है. इंटरव्यू के दौरान इतने घुमावदार सवाल पूछे जाते हैं जिसका जवाब देना बहुत आसान नहीं होता है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे ही सवालों के बारे में.

सवालः दुनिया का सबसे छोटा पक्षी कौन सा है?
जवाबः हमिंग बर्ड

सवालः किस जानवर का खून हरे रंग का होता है?
जवाबः न्यू गिनिया नाम के गिरगिट का

सवालः माचिस को हिंदी में क्या कहा जाता है?
जवाबः दिया सलाई

सवालः कौन सा पठार एशिया की छत कहलाता है?
जवाबः पामीर का पठार

सवालः भारतीय रेल की डीजल इंजन विनिर्माण इकाई कहां स्थित है?
जवाबः उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में

सवालः फ्रिज में कौन सी गैस होती है?
जवाबः अमोनिया

सवालः पटना का पुराना नाम क्या था?
जवाबः पाटलिपुत्र

सवालः जापान का पुराना नाम क्या था?
जवाबः निप्पन

सवालः भारत में पहली बार एटीएम का इस्तेमाल कब किया गया था?
जवाबः सन 1987 में

सवालः 2जी, 3जी, 4जी, 5जी में जी का क्या मतलब होता है?
जवाबः जेनरेशन

सवालः भारतीय रेलवे का विश्व में कौन सा स्थान है?
जवाबः दूसरा

सवालः काले रंग के सिलेंडर में कौन सी गैस भरी होती है?
जवाबः नाइट्रोजन

सवालः भारत के प्रथम सिख राष्ट्रपति कौन थे?
जवाबः ज्ञानी जैल सिंह

सवालः भारत में राष्ट्रपति का चुनाव लड़ने वाली प्रथम महिला कौन थी?
जवाबः कैप्टन लक्ष्मी सहगल

सवालः स्वतंत्र भारत में पहली बार नोटबंदी किस प्रधानमंत्री के शासनकाल में हुई थी?
जवाबः मोरारजी देसाई

सवालः 1857 के विद्रोह में रानी लक्ष्मीबाई ने किसके सहयोग से ग्वालियर में विद्रोह किया था?
जवाबः तात्याटोपे

सवालः भारत के अंतिम मुगल शासक बहादुर शाह जफर की मृत्यु कहां हुई थी?
जवाबः बर्मा के रंगून में

सवालः वो कौन सी चीज है जिसके फटने पर आवाज नहीं होती है?
जवाबः दूध

सवालः पेट्रोल को हिंदी में क्या कहते हैं?
जवाबः शिलातैल

सवालः भारत के किस शहर को गुलाबी शहर कहा जाता है?
जवाबः जयपुर

सवालः मध्य-रात्रि के सूर्य का देश किसे कहा जाता है?
जवाबः नार्वे

सवालः भारत के राष्ट्रीय ध्वज के मध्य में बने चक्र में कितनी तीलियां होती हैं?
जवाबः 24 तीलियां

सवालः डीपी का फुल फॉर्म क्या होता है?
जवाबः डिस्प्ले पिक्चर

सवालः ऐसा कौन सा पक्षी है जो छूने से मर जाता है?
जवाबः टिटोनी नामक पक्षी

सवालः वो कौन सा देश है जहां कपड़ों पर अखबार छापे जाते हैं?
जवाबः स्पेन में

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here