भारत में हर साल लाखों की संख्या में युवा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं मगर बहुत कम ऐसे छात्र होते हैं जो इन परीक्षाओं में सफलता हासिल कर पाते हैं. आईएएस और आईपीएस बनने के लिए होने वाली यूपीएससी परीक्षा तीन चरणों में होती है. पहले दो चरण लिखित और अंतिम चरण इंटरव्यू होता है. इंटरव्यू के दौरान खुब घुमावदार सवाल पूछे जाते हैं. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे ही सवालों के बारे में जो इंटरव्यू में पूछे जाते हैं.

सवालः ऐसी कौन सी चीज है जो हमें दो बार मुफ्त में मिलती है मगर उसके बाद नहीं?
जवाबः दांत

सवालः सती प्रथा का विरोध किसने किया था?
जवाबः राजा राम मोहन राय ने

सवालः खाने की ऐसी कौन सी चीज है जो कभी खराब नहीं होती?
जवाबः शहद कभी खराब नहीं होता.

सवालः दुनिया के किस देश में कुत्तों को पालना कानूनन अपराध है?
जवाबः आइसलैंड

सवालः भारत में रात और दिन कब बराबर होते हैं?
जवाबः 21 मार्च और 23 सितंबर

सवालः वो कौन सी चीज है जो धूप में नहीं सूखती?
जवाबः पसीना

सवालः किस देश में च्यूइंगम खाना और बेचना गैर कानूनी है?
जवाबः सिंगापुर

सवालः दुनिया का सबसे छोटा पक्षी कौन सा है?
जवाबः हमिंग बर्ड

सवालः किस जानवर का खून हरे रंग का होता है?
जवाबः न्यू गिनिया नाम के गिरगिट का

सवालः माचिस को हिंदी में क्या कहा जाता है?
जवाबः दिया सलाई

सवालः कौन सा पठार एशिया की छत कहलाता है?
जवाबः पामीर का पठार

सवालः भारतीय रेल की डीजल इंजन विनिर्माण इकाई कहां स्थित है?
जवाबः उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में

सवालः 1857 के विद्रोह में रानी लक्ष्मीबाई ने किसके सहयोग से ग्वालियर में विद्रोह किया था?
जवाबः तात्याटोपे

सवालः भारत के अंतिम मुगल शासक बहादुर शाह जफर की मृत्यु कहां हुई थी?
जवाबः बर्मा के रंगून में

सवालः भारत के राष्ट्रीय ध्वज के मध्य में बने चक्र में कितनी तीलियां होती हैं?
जवाबः 24 तीलियां

सवालः डीपी का फुल फॉर्म क्या होता है?
जवाबः डिस्प्ले पिक्चर

सवालः ऐसा कौन सा पक्षी है जो छूने से मर जाता है?
जवाबः टिटोनी नामक पक्षी

सवालः भारत का राष्ट्रीय भोज क्या है?
जवाबः खिचड़ी

सवालः स्वस्थ मनुष्य एक मिनट में कितनी बार सांस लेता है?
जवाबः 15 से 16 बार

सवालः एक बच्चा पाकिस्तान में पैदा हुआ मगर वो पाकिस्तानी नहीं है, कैसे?
जवाबः क्योंकि उसका जन्म भारत-पाक विभाजन से पहले हुआ था.

सवालः वो कौन सी चीज है जो गर्म करने पर जम जाती है?
जवाबः अंडा

सवालः ऐसा कौन सा ग्रह है जो देखने में आलू की तरह होता है?
जवाबः हाउमिया

सवालः लड़कियों की ऐसी कौन सी चीज है जो सिर्फ रात को ही दिखाई देती है?
जवाबः परछाई

सवालः एक आधे सेब की तरह क्या दिखाई देता है?
जवाबः दूसरा आधा सेब

सवालः प्रथ्वी का सबसे भीतर वाला भाग क्रोड किसका बना होता है?
जवाबः लोहा और निकिल

सवालः चांद पर उगाया जाने वाला सबसे पहला पौधा कौन सा था?
जवाबः कपास

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here