जनरल स्टडी एक ऐसा विषय है जिसका बिना आज के समय में कोई भी परीक्षा संभव नहीं है. आज के इस दौर में जिस तरह प्रतियोगी परीक्षाओं में लगातार उम्मीदवारों की संख्या बढ़ती जा रही है उससे उम्मीदवारों के बीच और भी क्लोज फाइट के आसार रहते हैं.

ऐसे में साक्षात्कार एक ऐसा पड़ाव होता है जिसमें सभी अच्छा करने का प्रयत्न करते हैं लेकिन अक्सर देखा जाता है कि उम्मीदवारों से ऐसे सवाल पूछ लिए जाते हैं जिसमें वो अटक जाते हैं. ऐसे की कुछ घुमावदार सवाल लेकर हम आपके सामने आए हैं जो आपके लिए आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं में मददगार साबित हो सकते हैं.

सवालः भारतीय शास्त्रीय संगीत में खयाल और तराना के संस्थापक कौन माने जाते हैं?
जवाबः अमीर खुसरो

सवालः साल 1920 में बांबे में आयोजित अखिल भारतीय कांग्रेस के पहले सत्र की अध्यक्षता किसके द्वारा की गई थी?
जवाबः लाला लाजपत राय

सवालः दो बार उपराष्ट्रपति और एक बार बार राष्ट्रपति बनने वाले शख्स का क्या नाम है?
जवाबः डाक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन

सवालः युद्ध में साहस और पराक्रम के प्रर्दशन के लिए दिए जाने वाला भारत का सर्वोच्च सैनिक अलंकरण है?
जवाबः परमवीर चक्र

सवालः किस गुफा में त्रिमूर्ति के मुखमंडल की मूर्ति स्थित है?
जवाबः एलिफंटा

सवालः पृथ्वी की सतह से सबसे दूर वायुमंडलीय परत किस नाम से विदित है?
जवाबः वर्हिमंडल

सवालः संघ शासित प्रदेस अंडमान निकोबार द्धीप समूह की राजधानी कौन सी राज्य है?
जवाबः पोर्टब्लेयर

सवालः महाराष्ट्र में सर्वाधिक मात्रा में पाई जानी वाली उपलब्ध मृदा का प्रकार है?
जवाबः काली मिट्टी

सवालः भारत के किस राज्य में पवित्र तीर्थस्थल अमरनात स्थित है?
जवाबः जम्मू और कश्मीर

सवालः विख्यात महाकाव्य महाभारत के रचयिता कौन है?
जवाबः वेदव्यास

सवालः जनरल किसॉ सेना एक अधिकारी पद है?
जवाबः थल सेना

सवालः कौवा आकाश में रहता है लेकिन रहता कहां है?
जवाबः पानी में

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here