जनरल स्टडी एक ऐसा विषय है जिसका बिना आज के समय में कोई भी परीक्षा संभव नहीं है. आज के इस दौर में जिस तरह प्रतियोगी परीक्षाओं में लगातार उम्मीदवारों की संख्या बढ़ती जा रही है उससे उम्मीदवारों के बीच और भी क्लोज फाइट के आसार रहते हैं.

ऐसे में साक्षात्कार एक ऐसा पड़ाव होता है जिसमें सभी अच्छा करने का प्रयत्न करते हैं लेकिन अक्सर देखा जाता है कि उम्मीदवारों से ऐसे सवाल पूछ लिए जाते हैं जिसमें वो अटक जाते हैं. ऐसे की कुछ घुमावदार सवाल लेकर हम आपके सामने आए हैं जो आपके लिए आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं में मददगार साबित हो सकते हैं.

सवालः ऐसी कौन सी जगह है जहां दिन और रात एक साथ होते देखे जा सके?
जवाबःपृथ्वी के झुकाव के कारण आर्कटिक सर्कल के स्थानों में ऐसा होता है जैसे आलास्का, उत्तरी नार्वे और आइसलैंड में यहां हम दिन और रात एक साथ देख सकते हैं.

सवालः लोहा किस प्रकार बनता है?
जवाबः अयस्क से लोहा बनाया जाता है और इसे धरती से खनिज के रुप में निकाला जाता है इस धरती के गर्भ में चौथा सबसे ज्यादा पाया जाना वाला खनिज है.

सवालः वो कौन सा शब्द है जिसे हम देखते हैं लेकिन पढते नहीं?
जवाबः नहीं

सवालः आज पूरी दुनिया क्रिकेट खेलती है लेकिन चीन नहीं? आखिर क्यों
जवाबः दरअसल इसके पीछे कई वजह हैं अंग्रेजों द्वाऱा चीन का कभी भी उपनिवेश नहीं किया गया था. सभी प्रमुख क्रिकेट खेलने वाले देशों के पास लंबे ब्रिटिश उपनिवेश का इतिहास है. इसके अलावा चीन में चीन में कई और अधिक सुलभ वाले खेल खेले जाते हैं, बास्केट बाल और फुटबाल के साथ ही साथ जो लोकप्रिय है. चीनी खिवाडियों को बैडमिंटन, टेबल टेनिस इत्यादि जैसे खेलों में सर्वेश्रेष्ठ माना जाता है, चीन हमेशा से ही ओलंपिक का समर्थन करता रहा है और उसी के लिए मेहनत भी करता है.

सवालः वो कौन सी मुर्गी है जो हरे रंग के अंडे देती है?
जवाबः नेडी मुर्गी

सवालः टाइटेनिक जैसा कोई दूसरा जहाज क्यों नहीं बना?
जवाबः टाइटैनिक जैसा दूसरा जहाज बनाने की कोशिश की गई थी लेकिन मरने वालों लोगों के परिवारों ने इसका पुरजोर विरोध दर्ज किया था. और इस दौरान कहा गया कि ये मरने वालों का अपमान होगा.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here