आज के इस दौर में सबसे बड़ा मुश्किल काम प्रतियोगी परीक्षाओ में सफलता प्राप्त करना है. फिर चाहे प्रतियोगी परीक्षा चाहे छोटे लेवल की हो या बड़े. ऐसे में यदि आप भी किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं या फिर अपना जनरल नालेज का ज्ञान बढ़ाना चाहते हैं तो आपको हर जानकारी से अपडेट रहना चाहिए.

ऐसे में आपको अखबार भी पढ़ना चाहिए. क्योंकि आज के इस दौर में साक्षात्कार के दौरान जो प्रश्न पूछे जाते हैं वो अखबारी दुनिया से ही जुड़े हुए सवाल होते हैं.

सवालः आखिर रोबोटिक्स का भविष्य क्या होता है? क्या ऐसा भी समय आएगा जब इंसानों की जगह रोबोट लेंगे?
जवाबः इस सवाल पर उम्मीदवार ने कहा कि हम इंसानों और रोबोट को सोच और इमोशन अलग करते हैं.

सवालः वो कौन सा जीव है जो घायल होने की स्थिति में इंसानी आवाज में रोता है?
जवाबः भालू ही एकमात्र ऐसा जीव है घायल होने पर इंसानों की तरह रोता है.

सवालः आखिर वकील काले रंग का ही कोट क्यों पहनते हैं?
जवाबः जब इंग्लैंड के राजा चाल्स की मृत्यु हुई थी तो उनकी शोक सभा में सभी वकीलों ने काले रंग की वेशभूषा धारण की थी इस दौरान वकीलों को अलग पहचान मिली थी तभी से उनके लिए ये वेशभूषा अनिवार्य हो गई है.

सवालः एडवोकेट और लायर में क्या अंतर होता है?
जवाबः एक लायर वो शख्स होता है जिसे कानून की पढ़ाई और ट्रेनिंग प्राप्त की होती है लायर शब्द एक बहुत ही प्रचलित शब्द है. लायर को किसी भी कोर्ट में केस लड़ने की अनुमति नहीं होती है. तो वहीं ए़डवोकेट एक विशेष प्रकार का लायर होता है किसी भी कोर्ट में अपने क्लाइंट का पक्ष रखने के लिए स्वतंत्र होता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here