यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की परीक्षा आईएएस का सपना हर परिवार के लोगों तथा हर युवाओं का सपना होता है कि वो आईएएस बनकर देश और समाज का नाम रोशन करें. लेकिन देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा मानी जाने वाली इस परीक्षा को पास करना बेहद कठिन माना जाता है ऐसे में इस परीक्षा को पास करने के लिए तीन चरणों से होकर गुजरना पड़ता है.

दो चरणों में लिखित परीक्षा होती है और अंत में साक्षात्कार का चरण होता है जिसमें आपके आईक्यू लेवन को जांचने के लिए विभिन्न प्रकार के सवाल पूछे जाते हैं जिसमें आपका दिमाग भी चकरा सकता है.

सवालः नागपंचमी का अपोजिट क्या होगा?

जवाबः नांग डू नाट पंच मी.

सवालः भारतीय रिजर्व बैंक के कार्यकारी निदेशक के रुप में किसकी नियुक्ति की गई है.
जवाबः रबी एन मिश्रा

सवालः नाइजीरिया के राष्ट्रपति कौन हैं?
जवाबः मुहम्मदु बुहारी

सवालः शादी होने के बाद स्त्रियां पुरुषों का क्या चाटती हैं?
जवाबः दिमाग

सवालः एक आधे सेब की तरह क्या दिखता है?
जवाबः दूसरा आधा सेब

सवालः वो कौन सी चीज है जो पूरे महीने में एक बार आती है और 24 घंटे पूरे होने पर चली जाती है?
जवाबः तारीख

सवालः यदि आपके पति आपको 4 बच्चे पैदा करने के लिए कहें तो आप क्या कहेंगे?
जवाबः यह सवाल एक महिला अभ्यर्थी से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं पति को समझाउंगी कि ये ठीक नहीं है अगर इसके बाद भी वो नहीं मानें तो मैं राइट टू रिजेक्ट अधिकार से उन्हें ना बोल दूंगी. क्योंकि बच्चे ज्यादा पैदा करने से जनसंख्या बढ़ती है. परिवार नियोजन ही सही रास्ता है. इसते अलावा ज्यादा बच्चे पैदा करना एक मां के स्वास्थ्य से अनदेखी है. परिवार पर आर्थिक बोझ की द्रष्टि से भी गलत है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here