आईपीएल का 15 वां सीजन अपने चरम पर है. आईपीएल के मैचों का 33 वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच नवी मुंबई की डीवाई पाटिस स्टेडियम में खेला गया जहां सीएसके ने इस मैच को तीन विकेट से जीत लिया. इस मैच में कप्तान रवींद्र जडेजा ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था.

पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने तिलक वर्मा की शानदार अर्धशतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में 7 विके के नुकसान पर 155 रन बनाए. इसके जवाब में चेन्नई की टीम ने धोनी की तेजतर्रार बल्लेबाजी की बदौलत 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए.

इस मैच में हार के साथ ही मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा बेहद निराश दिखे, और उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनकी टीम ने अच्छी लड़ाई लड़ी. अच्छी बल्लेबाजी नहीं करने के बाद भी उनकी टीम खेल में थी लेकिन धोनी अंत में क्या कर सकते हैं इस बारे में सबको पता है. उन्होंने कहा कि हमने अंत में अच्छी लड़ाई दिखाई. बल्लेबाजी अच्छी नहीं करने के बाद भी गेंदबाजों में हमें पूरे मैच में बनाए रखा. हालांकि अंत में धोनी क्या कर सकते हैं इस बारे में सबको पता है.

रोहित शर्मा ने आगे कहा कि किसी भी चीज पर उंगली उठाना मुश्किल है लेकिन हम मैच में अच्छी शुरुआत नहीं कर रहे हैं लेकिन हम अंत में अच्छा स्कोर बनाने में कामयाब रहे, जहां पर हम गेंद से दबाव बनाने में कामयाब रहे लेकिन अंत में धोनी और प्रिटोरियस ने हमसे मैच छीन लिया.

स्कोर को लेकर उन्होंने कहा कि हम हमेशा अच्छा प्रर्दशन करने के लिए खुद का समर्थन करते हैं लेकिन जैसा कि मैंने कहा कि हमने बहुत सारे शुरुआती विकेट खो दिए, हमने बल्ले और गेंद दोनों से अच्छी वापसी की लेकिन अंत में पर्याप्त नहीं था. पिच अच्छी थी. हम यहां पर ज्यादा रन बना सकते थे लेकिन जैसा मैंने कहा कि हमने शुरुआत में ही कई विकेट गंवा दिए और इसके बाद फ्री होकर खेलना मुश्किल हो जाता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here