इस दौर में हर चीज अलग तरीके से की जा रही है आजकल चोरी भी ऐसे तरीके से की जाती है कि इंसान को समझ ही नहीं आता की उसके यहां चोरी कब हो गई.  पहले के इस पहले के दौर में लोग सोए हुए होते थे सुबह उठकर घर अस्त-व्यस्त मिलता था जिससे उनको पता चल जाता था की उनके यहां चोरी हुई .

है लेकिन आज के इस दौर में इस तरीके से चोरी हो रही है की खुली आंखें भी पहचान ना पाए एक आईपीएस ने लोगों को जागरूक करने के लिए एक ऐसा ही वीडियो शेयर किया था हालांकि बाद में उन्होंने वीडियो को डिलीट कर दिया.

लेकिन हम आपको इस चोरी के नए तरीके से जागरूक करने के लिए आपको यह दिखा रहे हैं इस वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि एक कार को पहले दो बाइक वाले दो बाइक वाले हाथ देकर रोते हैं इसके बाद उसे कहते हैं कि आप के टायर में हवा कम है इसके बाद वह शख्स बाहर निकल कर देखता है कि कहीं टायर में ज्यादा हवा तो कम नहीं है.

इसके बाद एक महिला उससे पता पूछने आती है और वह उसको पता बताने लग जाता है इसे भी गैंग की 1 सदस्य ही बताया जा रहा है फिर पीछे से एक लड़का आता है और वह कार की खिड़की खोल कर सारा माल लेकर फरार हो जाता है. जब वह कार के अंदर जाता है तो उसे पता चलता है उसका सामान चोरी हो चुका है .

आईपीएस रोबिन शर्मा ने इस वीडियो को शेयर किया था गौरतलब है कि इस वीडियो में कितनी सच्चाई है इसके बारे में नहीं बताया गया है.

यहो सकता है कि इस वीडियो को लोगों को अवेयर करने के लिए बनाया गया है इस बात का अभी तक नहीं पता लगा. लेकिन इस खबर को डालने के बाद लोगों ने भी अपने तजुर्बे बताएं जिसमें ठीक इसी तरह से इसी गैंग ने उनका कुछ ना कुछ चुराया था किसी का मोबाइल चोरी हुआ तो किसी का कुछ ऐसे में आप राह चलते किसी पर विश्वास ना करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here