गुरुवार को चिल्ड्रेन डे देश भर में मनाया गया. इस अवसर पर कानपुर के एक निजी स्कूल के कार्यक्रम में भाग लेने अभिनेत्री और पूर्व सांसद जयाप्रदा पहुँचीं. कल्याणपुर स्थित स्कूल में बच्चों के साथ उन्होंने केक का’टा. जिसके बाद मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने बड़ा बयान दिया.

उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी में उनके साथ परायों जैसा व्यवहार किया गया. सपा में अपने-पराये की परम्परा आज भी चल रही है. कुछ लोगों की ही बात सुनी जाती है. जबकि भाजपा में सबका सम्मान और सुरक्षा मिलती है. मैं भाजपा में खुद को महफूज महसूस करती हूं.

वहीं सपा की हार पर बोलते हुए जयाप्रदा ने कहा कि समाजवादी पार्टी की हार की वजह पार्टी के अंदर बैठे कुछ नेता हैं. पार्टी में सिर्फ उन्ही की चलती है और वरिष्ठ नेता भी उनकी ही बातों पर विश्वास करते हैं. सपा के अंदर मैं अपने आपको कभी सुरक्षित महसूस नहीं कर पायी. इसीलिए अखिलेश यादव की साइकिल उन्हें सौंप भाजपा की सदस्यता ली.

उन्होंने कहा कि मैं भारतीय जनता पार्टी में किसी पद के लिए नहीं आई हूं. मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों को देखकर प्रभावित हुई हूं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में काम करना अच्छा लग रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here