समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और हरदोई के जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा उर्फ जीतू पटेल ने आज क्षेत्र के मदारा गांव पहुंचकर किसानों की खड़ी फसल को जिला प्रशासन द्वारा उजड़ने से बचा लिया. उन्होंने किसानों को मोहलत देने की बात कही है.

सपा जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने बताया कि हरदोई के मदारा गांव में एडीएम, एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, लेखपाल और पुलिस प्रशासन किसानों की फसलों को जबरन उजाड़ने की तैयारी में थे. प्रशासन का कहना है कि जिस जमीन पर फसल बोई गई है वो सरकारी है.

सपा नेता जितेंद्र वर्मा ने अधिकारियों से मिलकर ये निवेदन किया कि वो खड़ी फसल को न उजाड़ें, अगर जमीन सरकारी है तो उसे कटने तक का समय दे दें, उसके बाद कब्जे की कार्रवाई करें. उन्होंने कहा कि अब फसल तैयारी पर है, अगर अभी उसे उजाड़ दिया गया तो किसानों का बहुत नुकसान हो जाएगा, ये लोग बीते 30 साल से इस जमीन पर खेती करते आ रहे हैं. इन्हें अबकी फसल काटने तक का समय दे दिया जाए.

इसके बाद पार्टी कार्यालय पर नगर और ब्लाक अध्यक्षों की बैठक कर सभी को कमेटी गठित करने के निर्देश दिए गए. जितेंद्र वर्मा ने कहा कि सभी नगर व ब्लाक अध्यक्ष अपने अपने क्षेत्र में वार्ड और ग्रामसभा अध्यक्ष नियुक्त कर दें.

इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष अजय पाल सिंह जिला उपाध्यक्ष अमित सिंह मीतू, अल्पसंख्यक सभा अध्यक्ष सईद अहमद, जिला सचिव रमेश कश्यप , ब्लाक अध्यक्ष सुरेश वर्मा , ब्लाक अध्यक्ष जमील अहमद मौजूद रहे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here