झांसी में हुए तथाकथित फर्जी एन’काउंटर को लेकर संपूर्ण यूपी में विरोध प्रर्द’शन जारी है. लोग सड़को पर उतरकर योगी सरकार से न्याय की दुहाई कर रहे हैं. गुरुवार को बनारस में पुष्पेंद्र यादव की आ’त्मा की शां’ति के लिए बनारस में अखरी चौराहे से अवलेशपुर तक कैंडल मार्च निकाला.

इस दौरान पुष्पेंद्र यादव अमर रहें के नारे लगाते रहे. इस दौरान लोग धर्मेंद यादव चौहान को सजा दिलाने के लिए लोग प्रशासन के खिलाफ नारे लगा रहे थे. वहां पर मौजूद लोगों ने 2 मिनट का मौन रखते हुए आ’त्मा  की शां’ति के लिए प्रार्थना की.

इस दौरान सैकड़ों लोग मौजूद रहें. एडवोकेट अजीत यादव ने विश्वास खबर से बातचीत करते हुए कहा कि इस मामले में जो लोग संलिप्त हैं, उनको सजा दिलाई जाए, नहीं तो हम लोग आंदोलन के लिए विवश हो जाएंगे.

इस दौरान गणेश यादव, दीना यादव, पप्पू यादव, प्रो. चन्द्रजीत यादव, सुरेश यादव, अजय यादव, सुरेंद्र यादव बाबाजी, दीपू यादव, शिव यादव, एवं तमाम सैकड़ों नौजवान साथी मौजूद रहें.

बुधवार को सपा मुखिया अखिलेश यादव भी पीड़ित परिवारीजनों से मिलने के लिए पहुंचे थे. पीड़ित परिवारीजनों से मिलकर उन्होंने सांत्वना दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि जब तक पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिलेगा तबतक वह पीछे नहीं हटेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here