
यूपी के झांसी में पुष्पेंद्र यादव के फर्जी एनकाउंटटर के मामले में पुलिस चारों ओर से घिरती हुी नजर आ रही है. समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने पुलिस का कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं. विपक्षी दलों के नेता भी पीड़ित परिवार को ढांढ़स बंधाने पहुंचे.
इसी क्रम में अखिलेश यादव भी पहुंचे ओर पीड़ित के परिजनों को हरसंभव मदद दिलाने का भरोसा दिलाया. दबाव बढता देख पुलिस ने आनन-फानन ने भारी फोर्स को वहां पर तैनात कर दिया. शांति’भंग के आरोप में सांसद चंद्रपाल यादव समेत 39 लोगों का चालान कर जे’ल भेज दिया.

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव खुद बुधवार को पुष्पेंद्र यादव के घर पर पहुंचे. वहां उन्होंने परिवारीजनों से मिलकर ढांढ़स बंधाया. इस दौरान पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये सुनियोजित तरीके से की गई ह’त्या है. अखिलेश यादव ने कहा कि प्रशासन और पुलिस पर कोई भरोसा नहीं हैं. वह चाहते हैं कि परिवार को न्याय मिले. उनकी मांग है कि हाईकोर्ट के सिटिंग बेंच के जज से जांच कराई जाए.
सपा नेताओं के साथ राज्यसभा सांसद चंद्रपाल यादव सहित सैकड़ों लोग एन’काउंटर के विरोध में प्रर्दशन कर रहे थे. पुलिस ने प्रर्दशन करने पहुंचे सपा नेताओं समेत कुल 39 लोगों का शांतिभंग में चा’लान कर जे’ल भेज दिया.