
झारखंड़ विधानसभा चुनाव के लिए झारखंड़ के क्षेत्रीय दलों से लेकर अन्य दलों ने भी कमर कस ली है, यूपी में मुख्य विपक्षी दल के रुप में समाजवादी पार्टी ने भी झारखंड़ की ओर कदम बढ़ा दिए हैं. सपा मुखिया अखिलेश यादव ने झारखंड़ में भी पार्टी के प्रसार की संभावनाओं को देखते हुए कई सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं. गौरतलब है कि प्रदेश में 80 सीटों पर चुनाव होने है.
झारखंड में भाग्य को आजमा रही समाजवादी पार्टी की ओर से स्टार प्रचारकों की सूची को जारी कर दिया है. प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार करने के लिए सपा मुखिया अखिलेश यादव ने स्टार प्रचारकों की सूची को जारी कर दिया है.

इस सूची में सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव, किरनमय नंदा, प्रोफेसर रामगोपाल यादव, काशीनाथ यादव, रामनिहोर यादव, मनोहर यादव, मुमताज अली, और खुद अखिलेश समेत 20 नेता शामिल है.
इसके पहले कई बार नेताओं की ओर से कहा जा चुका है कि अब समाजवादी पार्टी को पूरे देश में प्रसार कर देना चाहिए. मुंबई प्रदेश अध्यक्ष अबू आजंमी के अनुसार अब देश अखिलेश की ओर देख रहा है. इस कारण अब समाजवादी पार्टी का पूरे देश में प्रसार कर देना चाहिए.