भारत की नंबर वन टेलीकॉम कंपनी जियो के पास दो तरह के प्रीपेड प्लान हैं. एक प्लान स्मार्टफोन के लिए है तो दूसरा प्लान जियो फोन के लिए है. जियो फोन फीचर फोन होते हैं और ये स्मार्टफोन के मुकाबले काफी सस्ते होते हैं.

जियो फोन का सबसे सस्ता प्लान

जियो फोन के सबसे सस्ते प्लान की कीमत है 39 रूपये. जियो फोन के इस प्लान में आपको सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है, इसके अलावा इसी प्लान में 1400 एमबी इंटरनेट भी मिलता है. जियो फोन के 39 रूपये वाले प्लान की वैधता 14 दिन है, इसमें हर दिन 100 एमबी डाटा मिलेगा.

इस प्लान में जियो के सभी एप्स का सब्सक्रिप्शन मिलेगा. यदि आप अधिक डाटा चाहते हैं तो आप 155 रूपये वाला प्लान ले सकते हैं. इस प्लान में 28 दिनों की वैधता मिलेगी और रोजाना एक जीबी डाटा मिलेगा. इसमें सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा के साथ जियो एप्स के सब्सक्रिप्शन मिलेंगे.

बता दें कि जियो प्लान अन्य टेलीकॉम कंपनियों के मुकाबले काफी सस्ते हैं. शुरूआत में जियो कंपनी ने अपने ग्राहकों को मुफ्त सुविधा देने का काम किया था. काफी लंबे समय तक जियो के ग्राहकों को मुफ्त सुविधा का लाभ मिलता रहा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here