बिहार विधानसभा चुनाव से पहले दल बदल का खेल शुरू हो चुका है. बिहार में अब तक कई बड़े नेता अपनी पार्टी छोड़ दूसरे दलों में शामिल हो चुके हैं तो कई अभी इसकी जुगत में लगे हुए हैं. महागठबंधन को अलविदा कहने वाले जीतन राम मांझी और मुख्यमंत्री नितीश कुमार के बीच आज मुलाकात हुई.

सूत्रों के मुताबिक मिली जानकारी के अनुसार मांझी का एनडीए में जाना लगभग तय हो चुका है. अब बस औपचारिक एलान होना बाकी है जो कि 31 अगस्त तक हो सकता है. बताया जा रहा है दोनों नेताओं के बीच सीट शेयरिंग का फार्मूला भी तय हो चुका है, अब बस अंतिम चरण की बातचीत बाकी है.

बताया जा रहा है कि हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के नेता जीतन राम मांझी ने 15 सीटों पर दावा ठोंका था जिनमें से कुछ सीटें बीजेपी कोटे की थी. अब गेंद बीजेपी के पाले में है, अंतिम फैसला बीजेपी को ही लेना है.

भाजपा की ओर से हरी झंडी मिलने के बाद मांझी औपचारिक रूप से एनडीए में शामिल हो जाएंगे. जानकारी ये भी मिली है कि मांझी को 9 से 12 सीटें दिए जाने पर सहमति बन गई है. बता दें कि हाल में ही जीतन राम मांझी ने महागठबंधन छोड़ा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here