बिहार विधानसभा चुनाव से पहले जीतन राम मांझी महागठबंधन को छोड़ एनडीए के पाले में चले गए हैं. आज इसका औपचारिक तौर पर एलान भी हो गया हालांकि उनका एनडीए में जाना तभी तय हो गया था जब वो नितीश कुमार से मुलाकात करने गए थे.

जीतन राम मांझी ने कहा कि हमारी पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा का जदयू के साथ पार्टनर के रूप में अलायंस हुआ है न कि मर्जर. बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार की तारीफ करते हुए मांझी ने कहा कि उनसे हमारा बहुत पुराना संबंध है. मैं एनडीए गठबंधन में बिना किसी शर्त के शामिल हुआ हूं. सीट बंटवारे को लेकर उन्होंने कहा कि अभी इस विषय पर कोई बात नहीं हुई है, हमसब मिलकर आगे इसे तय कर लेंगे.

जीतन राम मांझी ने राजद को निशाने पर लेते हुए कहा कि वो भ्रष्टाचार और घोटालों में डूबी हुई पार्टी है. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव के चक्कर में वो महागठबंधन में शामिल हो गए थे.

उन्होंने कहा कि मैं पिछले कई महीनों से महागठबंधन में कोआर्डिनेशन कमेटी बनाने की बात कह रहा था मगर मेरी बात को अनसुना कर दिया गया. इसी वजह से मैने महागठबंधन को छोड़ दिया.

बता दें कि मांझी ने 20 अगस्त को महागठबंधन छोड़ने का एलान कर दिया था. इसके बाद उनकी नितीश कुमार से मुलाकात हुई, इस मुलाकात के बाद ये माना जा रहा था कि वो एनडीए में शामिल हो सकते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here