image credit-social media

आजकल की व्यस्ततम जिंदगी में किसी को भी अपने स्वास्थ्य संबंधित चीजों का ख्याल ही नहीं रहता है. कभी-कभी थकावट के कारण व्यक्ति के अंदर चिड़चिड़ापन भी आ जाता है. और घर में आपस में ही संबंध बिगड़ने के आसार दिखाई देने लगते हैं. जब लोग डाक्टर के पास जाते हैं तो वो दवाईयां देते हैं इसके साथ ही सलाह देते हैं कि अच्छे स्वास्थ्य के लिए हंसना बेहद जरुरी है. डाक्टरों की सलाह के अनुसार हर व्यक्ति को 1 घंटा हंसना चाहिए जिससे उसक मानसिक संतुलन और स्वास्थ्य दोनों ही ठीक रहता है.

आज हम आपको ऐसे चुटकुले सुनाएंगे तो आप तरोत्ताजा हो जाएंगे.

सोनू की शादी थी लेकिन वह अंतिम फेरे से पहले विवाह मंडप से भाग खड़ा हुआ. एक शादीशुदा लड़का ने उस पर कहा कि जरुर इसकी हिम्मत जवाब दे गई होगी. उस पर वाइफ से परेशान लड़का ने कहा-नहीं, उसकी हिम्मत लौट आई है.

पप्पू 15 रुपये का चेक लेकर एनजीओ गया और बोला मुझे दान करना है. एनजीओ वाले ने चेक ले लिया और पप्पू को लौटाते हुए बोला इस पर आपके साइन नहीं है पप्पू-श्रीमान मुझे गुप्तदान करना है.

जेठा लाल- तुम्हारी कार पेट्रोल पर है? मेवा लाल नहीं..जेठा लाल-गैस पर है. मेवा लाल नहीं. जेठा लाल-डीजल पर है? मेवालाल-नहीं जेठालाल ने कहा कि भाई फिर किस पर है? मेवालाल किश्तों पर.

image credit-social media

पहले की शादियों और अब की शादियों में होने वाले भोजन के बीचज मूलभूत अंतर, पहले खाने वाले एक जगह पर रहते थे और खाना परोसने वाले घूमते रहते थे, और अब परोसने वाले एक जगह पर रहते हैं और खाने वाले पागलों जैसे घूमते रहते हैं.

image credit-social media

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here