मध्य प्रदेश में राज्यपाल लालजी टंडन के फ्लोर टेस्ट का आदेश देने के बाद राज्य में सियासी हलचल और बढ़ गयी है. जयपुर में ठहरे कांग्रेस विधायक भोपाल पहुंच रहे हैं. उधर कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ाने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ बेंगलुरु जाने की तैयारी में हैं.

ज्योतिरादित्य सिंधिया बेंगलुरु में कांग्रेस के बागी विधायकों से मिलकर आगे की रणनीति तय करेंगे. बताया जा रहा है कि वह आज शिवराज सिंह के साथ बेंगलुरु जाएंगे.

इस दौरान आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी. उनके साथ पूर्व सीएम शिवराज भी रहेंगे. शिवराज सिंह देर रात दिल्ली पहुंचे. ज्योतिरादित्य पहले से ही दिल्ली में मौजूद हैं.

खबर है कि सिंधिया से मुलाकात के बाद कांग्रेस के बागी विधायक भोपाल वापस लौट सकते हैं. ज्योतिरादित्य के कांग्रेस से इस्तीफे के बाद कांग्रेस के 22 विधायकों ने विधानसभा सदस्यता से इस्तीफ़ा दिया है. सिंधिया समर्थक 19 विधायक पिछले कई दिनों से बेंगलुरु में हैं.

विधानसभा अध्यक्ष एमपी प्रजापति ने 6 विधायकों का इस्तीफ़ा स्वीकार किया है. जिन विधायकों के इस्तीफे स्वीकार हुए वे कमलनाथ सरकार में मंत्री थे. बताया जा रहा है कि रणनीति ये भी है कि बागी विधायक फ्लोर टेस्ट में शामिल नहीं होंगे अगर ये विधायक फ्लोर टेस्ट में शामिल नहीं होते हैं तो कमलनाथ सरकार बहुमत साबित नहीं कर पाएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here