भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. ग्वालियर हाईकोर्ट ने सिंधिया को नोटिस जारी किया है. हाईकोर्ट ने ये नोटिस पूर्व मंत्री डॉ गोविंद सिंह की याचिका पर सुनवाई करते हुए दिया है. साथ ही चुनाव आयोग से जवाब भी माँगा है.

डॉ गोविंद सिंह ने आरोप लगाया है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राज्यसभा चुनाव में नामांकन के दौरान जानकारी छिपाई है. इसी याचिका पर सुनवाई करते हुए अदालत ने नोटिस जारी किया है.

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जब राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल किया था, तब कांग्रेस ने इसे लेकर विधानसभा सचिवालय में भी शिकायत दर्ज कराई थी. तब इसे ख़ारिज कर दिया गया था. पूर्व मंत्री डॉ गोविंद सिंह का आरोप है कि चुनावी हलफनामे में आपराधिक की जानकारी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने छिपाई है. उन्होंने सिंधिया का निर्वाचन रद्द करने की मांग अदालत से की है.

गोविंद सिंह की याचिका पर सुनवाई करते हुए ग्वालियर हाईकोर्ट ने सिंधिया को नोटिस जरी किया और 4 सप्ताह के अंदर जवाब माँगा है. अदालत की ओर से चुनाव आयोग को भी नोटिस भेजा गया है.

एडवोकेट कुबेर बौद्ध ने बताया कि याचिका में गोविंद सिंह ने कहा है कि राज्यसभा सांसद के लिए उम्मीदवार के रूप में जो शपथपत्र सिंधिया ने विधानसभा में दिया था, उसमें आपराधिक जानकारी छुपाई गयी है. साथ ही याचिका में कहा गया है कि साल 2018 में भोपाल के श्यामला हिल्स थाने में कमलनाथ, दिग्विजय सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here