भारतीय जनता पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तंज कसा है. कांग्रेस से भाजपा में इसी साल के मार्च महीने में गए सिंधिया ने पहली बार राहुल गांधी पर कोई तंज कसा है. उन्होंने राहुल गांधी की सोच टिप्पणियों तक सीमित बताई.

बुधवार को ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि उनकी(राहुल) सोच टिप्पणियों तक सीमित है, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के विकास और सुरक्षा वाली सोच रखते हैं. उन्होंने कहा कि महामारी के वक्त देश की जनता के लिए प्रधानमंत्री ने सुरक्षा का वातावरण बनाया है.

अस्पतालों में मरीजों के लिए बिस्तर से लेकर प्लाज्मा एवं आधुनिक दवाइयों की उपलब्धता कराई है, जिससे लोगों की जान बच सके. सिंधिया ने ये टिप्पणी राहुल गांधी के नोटबंदी से अर्थव्यवस्था तबाह वाले बयान पर की.

राहुल गांधी का नाम लिए बगैर ही सिंधिया ने कहा कि एक तरफ विकास और सुरक्षा वाली सोच है, वहीं दूसरी तरफ यह केवल टिप्पणी करने तक सीमित रहने वाली सोच है.

उन्होंने कहा कि देश की जनता जागरूक है और सकारात्मक सोच के साथ जुड़ी हुई है और जुड़ी रहेगी. सार्वजानिक वितरण प्रणाली की दुकानों से ख़राब गुणवत्ता का चावल देने को लेकर सिंधिया ने कहा कि मीडिया ने जिम्मेदारी से कमियां उजागर की और हमारी जिम्मेदारी है कि सिस्टम को सही कर दोषियों पर कार्रवाई करें. दोनों मिलकर लोकतंत्र को मजबूत कर रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here