अफगानिस्तान की राजधानी काबुल पर कब्ज़ा करने के बाद कई तस्वीरें और वीडियो सामने आए जिसमें तालिबान लड़ाके मौज मस्ती करते दिख रहे. कभी वे जिम में नजर आ रहे हैं तो कभी एम्युजमेंट पार्क में एन्जॉय करते दिख रहे हैं. काबुल आकर तालिबान के युवा लड़ाके हैरान हैं. यहां जिन चीजों को वो देख रहे हैं उसकी कल्पना भी इन्होने नहीं की थी.

काबुल की पक्की सड़कें, ऊंचे-ऊंचे अपार्टमेंट, इमारतों में शीशे के कार्यालय और शॉपिंग मॉल अचंभे में डाल रहे. 22 वर्षीय तालिबान के लड़ाके एजनुल्ला ने गृह मंत्रालय के भीतर फर्नीचर के बारे में कहा कि वह ऐसा था जैसा उसने सपने में नहीं सोचा था.

उसने कहा कि वह अपने कमांडर से पूछेगा कि क्या उसे यहां रहने की इजाजत मिलेगी. कहा कि मैं वापस नहीं जाना चाहता.

वहीं तालिबान अब यह दिखाने की कोशिश कर रहा है कि वह अब बदल गया है. उसका यह शासन पिछले शासन से काफी अलग होगा. जब एनाजुल्ला को दो महिलाओं ने सड़क पर हैलो बोला तो उसे इस बात पर यकीन नहीं हुआ.

एनाजुल्ला ने कहा कि उन्होंने कहा कि वे हमसे डरती थीं और सोचती थीं कि हम डरावने हैं. लेकिन मैंने उनसे कहा कि तुम मेरी बहनों की तरह हो. हम तुम्हे स्कूल जाने देंगे. शिक्षा लेने देंगे. सुरक्षा देंगे. बस तुम अपने हिजाब का ध्यान रखो.

अफगानिस्तान टीवी नेटवर्क के मालिक साद मोहसेनी ने कहा कि बहुत से अफगान लोगों को तालिबान के वेश में लुटेरों का डर सता रहा है. कहा कि ये तालिबान का रूप धरने वाले लुटेरे अधिक खतरनाक हैं. ये केवल लफंगे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here