कच्चा बादाम गाने से मशहूर हुई सोशल मीडिया क्वीन अंजली अरोड़ा इन दिनों सुर्खियों में हैं. अंजली सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपने वीडियो और तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया करती हैं. अंजली के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं.
अंजली की इंस्टाग्राम रील लाइक और कमेंट्स की बाढ़ आने लगती हैं.रातों रात मशहूर हुई अंजली अरोड़ा आज बड़ी-बड़ी अभिनेत्रियों के लिए मुसीबत बन गई हैं. अंजली अरोड़ा के इंस्टाग्राम पर 10 मिलियन से ज्यादा फालोअर्स हैं.
कुछ ही महीने पहले अंजली को कंगना के ओटीटी शो लॉकअप में देखा गया था. इस शो में उन्हें काफी लोकप्रियता मिली थी. लॉकअप से बाहर आने के बाद अंजली अरोड़ा की लोकप्रियता और बढ़ गई है. अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि अंजली अरोड़ा बिग बॉस के दूसरे सीजन में नजर आ सकती हैं.
गौरतलब है कि अंजली इन दिनों मालदीव में एन्जॉय कर रही हैं. कच्चे बादाम पर पूरी दुनिया को नचाने वाली अंजली सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और जमकर अपनी तस्वीरें और वीडियो करती रहती हैं. तो वहीं इन दिनों वो एक के बाद अपनी हॉट तस्वीरें शेयर कर रही हैं. जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है.