राज्यसभा में बुधवार को सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री थावर चंद गहलोत ने उभयलिंगी व्यक्ति विधेयक 2019 चर्चा के लिए पेश किया. बिल पर जिस वक्त चर्चा हो रही थी तो उसी समय आसन पर मौजूद कहकशां परवीन से गलती हो गयी.

बिल पर चर्चा के दौरान उत्तर प्रदेश से राज्यसभा सांसद और सपा नेता जया बच्चन अपना पक्ष रख रही थीं, जिसके बाद कहकशां परवीन को ओडिशा से बीजेडी सांसद सस्मिता पात्रा को बुलाना था. लेकिन जल्दबाजी में वे बीजेपी नेता संबित पात्रा का नाम ले बैठीं.

उन्होंने कहा, ‘संबित पात्रा जी….’ हालांकि उनको तुरंत ही ये अहसास हो गया कि उन्होंने गलत नाम लिया और सुधारते हुए सस्मित पात्रा का नाम पुकारा. संबित पात्रा का नाम सुनते ही राज्यसभा में मौजूद सांसदों के मुंह से हंसी निकल पड़ी.

किसी सांसद ने कहा, ‘संबित इज देयर, सस्मित इज हेयर.’ वहीं किसी ने कहा, ‘संबित ने ट्राई बहुत किया लेकिन नहीं हो पाया.’ इस पर जया बच्चन ने कहा वो वैसे ही हैं जैसे आपका नाम बुलाया जाता है.’

राज्यसभा के पीठासीन अधिकारीयों के पैनल में शामिल कहकशां परवीन बिहार से राज्यसभा सांसद हैं. वह जनता दल की नेता हैं. 27 जुलाई 2018 को कहकशां पैनल में शामिल हुई थीं. उनका राज्यसभा कार्यकाल 2014 से 2020 तक है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here