IMAGE CREDIT-SOCIAL MEDIA

मध्यप्रदेश विधानसभा की 28 सीटों पर उपचुनाव के बीच प्रदेश की कैबिनेट मंत्री इमरती देवी को लेकर कमलनाथ के दिए गए बयान से राजनीति गर्माई है. बीडेरी नेता जहां इस बयान के खिलाफ मौन धरना प्रर्दशन कर रहे हैं. वहीं अब इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने आज एक रैली के दौरान अपने बयान को लेकर स्थिति स्पष्ट की है.

एक निजी चैनल से बातचीत के दौरान कमलनाथ ने कहा कि उन्होंने दुर्भाग्यवश किसी के लिए आइटम शब्द का इस्तेमाल नहीं किया था. उन्होंने कहा कि सभा के दौरान उनके सामने रखी लिस्ट में आइटम नंबर 1,2… जैसा कुछ लिखा हुआ था. भाषण देते समय बीजेपी नेता का नाम याद नहीं आ रहा था इसलिए उन्होंने आइटम बोल दिया.

इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का आज पुनासा क्षेत्र में दौरा हुआ, यहां पर कांग्रेस प्रत्याशी उत्तम पाल के पक्ष में चुनाव प्रचार करते हुए भाजपाईयों पर हमला बोला. कमलनाथ ने कहा कि जो सरकार जनता ने वोटों से बनाई थी उस सरकार को शिवराज ने नोटों के दम पर बदल दिया था. इस दौरान उन्होंने कहा कि उनकी हर बात को मुद्दा बनाया जा रहा है लेकिन वे इससे घबराने वाले नहीं है वे शिवराज की पोल खोलना नहीं छोड़ेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here