उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को दिनदहाड़े हुए कमलेश तिवारी की ह‘त्या से सनसनी मच गई. कमलेश तिवारी हिंदूवादी संगठन हिंदू महासभा से जुड़े थे. सूत्रों के हवाले से खबर है कि पुलिस ने इस मामले में बिजनौर जिले से अनवारूल हक और नईम कासमी को हिरासत में ले लिया है.

अनवारूल हक ने दिसंबर 2015 में पैगंबर मोहम्मद साहब के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने पर कमलेश तिवारी का सिर कलम करने वाले को 51 लाख रूपये का इनाम देने का एलान किया था. इसी तरह नईम कासमी ने भी ईनाम की घोषणा की थी.

इसके अलावा गुजरात के सूरत से भी कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. कमलेश के भतीजे ने बीजेपी नेता पर उन्हें जान से मार’ने की धम’की देने का आरोप लगाया है.

पुलिस मामले की कई एंगल से जांच कर रही है. कहा ये भी जा रहा है कि कमलेश आईएस के निशा‘ने पर थे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरे मामले की रिपोर्ट तलब की है.

डीजीपी ओपी सिंह का कहना है कि पुलिस की कई टीमें इस मामले के खुलासे के लगा दी गई हैं. 48 घंटों के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस को शक है कि कमलेश तिवारी की ह’त्या उनके किसी जान पहचान वाले ने की है.

प्राथमिक जांच ये जानकारी सामने आई है कि कमलेश तिवारी ने उन दोनों लोगों को चाय पिलाई और दही बड़े खिलाए. इन्हीं बातों को देखकर ऐसा लग रहा है कि ह’त्यारे जान पहचान वाले होंगे और इसके पीछे कोई आपसी रंजिश होगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here