शुक्रवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दिनदहाड़े हुए कमलेश तिवारी ह’त्याकां’ड ने प्रदेश की कानून व्यवस्था की पोल खोल दी. हालांकि यूपी पुलिस के डीजीपी ओपी सिंह ने 24 घंटे के अंदर इस केस को सुलझाने का दावा कर दिया मगर कमलेश तिवारी के पुत्र सत्यम तिवारी ने पुलिस की जांच पर ही सवाल उठा दिए.

सत्यम ने कहा कि हमें पुलिस की जांच पर भरोसा नहीं है. इस मामले की जांच एनआईए करे. सत्यम तिवार ने कहा कि उन्हें नहीं पता है कि जो लोग गिरफ्तार हुए हैं वो दोषी हैं भी या नहीं. अगर वो लोग दोषी हैं तो उनके खिलाफ सबूत भी होंगे, हम ये चाहते हैं कि जांच एनआईए ही करे.

बता दें कि शनिवार को यूपी पुलिस के मुखिया ने प्रेस कांफ्रेंस करके ये दावा किया कि इस मामले को सुलझा लिया गया है और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. हत्याकांड के तार गुजरात से जुड़ते नजर आ रहे हैं. गुजरात एटीएस का कहना है कि पूरी साजिश दुबई में रची गई. आरोपियों ने सूरत से पिस्ट’ल खरीदी और वहीं से मिठाई भी खरीदी.

मामला ये भी है कि कमलेश की मां बीजेपी नेता शिवकुमार गुप्ता पर आरोप लगा रही हैं. उनका कहना है कि कमलेश का बीजेपी नेता शिवकुमार से मंदिर की जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. और उसने कुछ दिन पहले ही धम’की भी दी थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here