
कंगना रनौत को गृह मंत्रालय की ओर से Y श्रेणी सुरक्षा प्रदान की गई है. कंगना को मुंबई वापस ना आने की मिली तमाम धमकियों के बाद उनके पिता ने हिमांचल प्रदेश की सकार से पुलिस सुरक्षा की मांग थी. वह 9 सितंबर को मुंबई जाने वाली हैं.
गृह मंत्रालय की ओर से दी गई Y श्रेणी सुरक्षा के लि ट्वीट कर अमित शाह को धन्यवाद ज्ञापित किया है उन्होंने लिखा है कि ये प्रमाण है किसी देशभक्त आवाज को कोई भी कुचल नहीं सकता है.
वाई कैटेगिरी की सुरक्षा व्यवस्था में देश के वो वीआईपी लोग आते हैं जिन लोगों ने इसके तहत 11 सुरक्षाकर्मी मिले होते हैं जिनमें 1 या 2 कमांडो समेत 2 पीएसओ भी शामिल होते हैं.
कंगना रनौत ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ये प्रमाण है की अब किसी देशभक्त आवाज़ को कोई फ़ासीवादी नहीं कुचल सकेगा,मैं @AmitShah जी की आभारी हूँ वो चाहते तो हालातों के चलते मुझे कुछ दिन बाद मुंबई जाने की सलाह देते मगर उन्होंने भारत की एक बेटी के वचनों का मान रखा, हमारे स्वाभिमान और आत्मसम्मान की लाज रखी, जय हिंद ????
ये प्रमाण है की अब किसी देशभक्त आवाज़ को कोई फ़ासीवादी नहीं कुचल सकेगा,मैं @AmitShah जी की आभारी हूँ वो चाहते तो हालातों के चलते मुझे कुछ दिन बाद मुंबई जाने की सलाह देते मगर उन्होंने भारत की एक बेटी के वचनों का मान रखा, हमारे स्वाभिमान और आत्मसम्मान की लाज रखी, जय हिंद ???? https://t.co/VSbZMG66LT
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 7, 2020