पंगा गर्ल के नाम से मशहूर बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा कंगना रनौत और महाराष्ट्र सरकार के बीच तलवारें खिंच गई हैं. कंगना सरकार के खिलाफ लगातार बयानबाजी कर रही हैं तो ठाकरे सरकार उनके खिलाफ कार्रवाई के मूड में आ गई है.

बीएमसी ने कंगना के ऑफिस में अवैध निर्माण को लेकर नोटिस देने के बाद आज सुबह कार्रवाई करते हुए बुलडोजर से कुछ हिस्सा गिरा दिया. बीएमसी की इस कार्रवाई से तमतमाई कंगना ने अपने ऑफिस की तुलना मंदिर और बीमएसी की तुलना बाबर से कर डाली.

उन्होंने कहा कि याद रख बाबर ये मंदिर फिर से बनेगा. बीएमसी की कार्रवाई के खिलाफ कंगना हाईकोर्ट भी गई हैं. हाईकोर्ट में इस मामले को लेकर सुनवाई जारी है. सुशांत मामले पर टिप्पणी करते हुए कंगना ने महाराष्ट्र की तुलना पीओके से कर डाली थी. इसके बाद संजय राउत ने उन्हें बुराभला कहा था.

शिवसेना की चेतावनी के बाद केंद्र सरकार ने कंगना को वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान कर दी है. बता दें कि कंगना अब से थोड़ी देर बाद मुंबई पहुंचने वाली हैं. उनके पहुंचने से पहले मुबई एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. कंगना और महाराष्ट्र सरकार का रूख देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि ये मामला अभी लंबा चलेगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here