image credit-social media

जम्मू कश्मीर के राजौरी के सुंदरबनी बार्डर पर पेट्रोलिंग के समय वीरपाल सिंह शहीद हो गए, वीरपाल सिंह की शहादत की खबर आते ही गांव के सारे लोग शोक में डूब गए. एसडीएम ने अधिकारियों के साथ घर जाकर परिजनों से जानकारी ली, भग्गीपुरवा गांव के रहने वाले वीरपाल सिंह बीएसएफ में तैनात थे.

पैर फिसलने से गिर गए थे नीचे

उनके बेटे चमन ने बताया कि देर रात बीएसएफ के अधिकारियों ने बताया कि बार्डर पर पेट्रोलिंग करते समय उनका पैर फिसलने से वो नीचे जा गिरे. जिससे वो शहीद हो गए, बेटे के मुताबिक पिता वीरपाल साल 1995 में अहमदाबाद में 69 बटालियन बीएसएफ में भर्ती हुए थे. शुक्रवार को शहीद वीर पाल सिह पाल के पैतृक गांव भग्गीपुरवा हसेरन में अंतिम संस्कार किया गया.

image credit-social media

सपा नेता राजेश पाल ने परिवारीजनों को बंधाया ढांढस

सपा नेता राजेश पाल ने इस दुःख की घडी में परिवार के लोगों को ढांढ़स बंधाते हुए कहा कि कन्नौज के वीर जवान की शहादत को हमेशा याद किया जाएगा, एक माँ ने अपना लाल देश के नाम न्योछावर कर दिया है. हमें अपने लाल पर गर्व है. इस दौरान आला अधिकारियों के साथ सदर विधायक अनिल दोहरे, राजेश पाल, संजू कटियार, अनिल पाल, कूक्कु चौहान आदि लोग इस दुःख की घड़ी में मौजूद रहे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here