
जम्मू कश्मीर के राजौरी के सुंदरबनी बार्डर पर पेट्रोलिंग के समय वीरपाल सिंह शहीद हो गए, वीरपाल सिंह की शहादत की खबर आते ही गांव के सारे लोग शोक में डूब गए. एसडीएम ने अधिकारियों के साथ घर जाकर परिजनों से जानकारी ली, भग्गीपुरवा गांव के रहने वाले वीरपाल सिंह बीएसएफ में तैनात थे.
पैर फिसलने से गिर गए थे नीचे
उनके बेटे चमन ने बताया कि देर रात बीएसएफ के अधिकारियों ने बताया कि बार्डर पर पेट्रोलिंग करते समय उनका पैर फिसलने से वो नीचे जा गिरे. जिससे वो शहीद हो गए, बेटे के मुताबिक पिता वीरपाल साल 1995 में अहमदाबाद में 69 बटालियन बीएसएफ में भर्ती हुए थे. शुक्रवार को शहीद वीर पाल सिह पाल के पैतृक गांव भग्गीपुरवा हसेरन में अंतिम संस्कार किया गया.

सपा नेता राजेश पाल ने परिवारीजनों को बंधाया ढांढस
सपा नेता राजेश पाल ने इस दुःख की घडी में परिवार के लोगों को ढांढ़स बंधाते हुए कहा कि कन्नौज के वीर जवान की शहादत को हमेशा याद किया जाएगा, एक माँ ने अपना लाल देश के नाम न्योछावर कर दिया है. हमें अपने लाल पर गर्व है. इस दौरान आला अधिकारियों के साथ सदर विधायक अनिल दोहरे, राजेश पाल, संजू कटियार, अनिल पाल, कूक्कु चौहान आदि लोग इस दुःख की घड़ी में मौजूद रहे.