शादी सात जन्मों का बंधन है और सात फेरे लेने के बाद वो महिला और पुरूष इस बंधन में बंधकर हमेशा के लिए एक हो जाते हैं. शादी सात फेरे लेने के बाद ही संपन्न होती है. अब हम आपाके बताने जा रहे हैं उत्तर प्रदेश के कानपुर की एक घटना जहां दुल्हन ने 6 फेरे लेने के बाद सातवें फेरे के वक्त अचानक शादी से इंकार करके सबको चौंका दिया.

काफी मान मनौव्वल के बाद भी दुल्हन नहीं मानी और अंत में बारात को बिना दुल्हन के बैरंग लौटना पड़ गया. हुआ कुछ यूं कि कानपुर के सचेंडी में एक किसान की बेटी की शादी थी. बिठूर के नारामऊ से बारात लड़की के गांव पहुंची. धमूधाम से बारातियों का स्वागत किया गया और उसके बाद शादी की रस्में शुरू कर दी गई.

वैदिक मंत्रों के बीच मंडप में दूल्हा और दुल्हन सात फेरों के लिए तैयार हो गए. फेरे लेने से पहले दुल्हन ने अपनी सहेलियों के कान में चुपके से कुछ कहा इसके बाद एक एक करके फेरे होना शुरू हुए. अभी 6 फेरे पूरे हो ही पाए थे कि अचानक दुल्हन रूक गई और सातवां फेरा लेने से इंकार कर दिया.

दुल्हन ने घुंघट उठाकर सबके सामने कह दिया कि वो उस लड़के से शादी नहीं करेगी. इनता सुनते ही वहां मौजूद सभी लोग हैरत में पड़ गए. आनन फानन में लड़की के परिजनों ने उसे समझाना शुरू कर दिया मगर वो नहीं मानी. इस बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी.

पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को थाने ले आई. अंत में जब दुल्हन नहीं राजी हुई तो एक दूसरे को दिए गए सामान लौटाने की सहमति के बाद बारात को बिना दुल्हन के बैरंग वापस लौटना पड़ गया. लड़की का कहना है कि दूल्हा उम्रदराज है और उसका रंग भी काला है इसलिए वो शादी नहीं करेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here