कोमल मैं अब जान गया हूं कि तुम मेरे साथ खुश नहीं रह सकती. तुमने मेरे साथ सात फेरे तो ले लिए मगर तुम मुझे नहीं बल्कि किसी और को प्यार करती हो. तुम पिंटू से ही प्यार करती हो तो अब मैं तुम्हें आजाद करता हूं, मैं तुम्हारी शादी पिंटू से ही करवा देता हूं तुम उसके साथ खुश रहना और हम सबको भूल जाना.
ये कहते हुए एक पति ने अपनी पत्नी की शादी अपने सामने उसके प्रेमी पिंटू से करवा दी. ये कोई फिल्मी कहानी बल्कि हकीकत है. ये घटना है उत्तर प्रदेश के कानपुर नगर की.
ऐसे शुरू हुई थी प्रेम कहानी
कोमल शर्मा और पिंटू सिंह भौंती के राजकीय इंटर कॉलेज में एक साथ पढ़ाई करते थे. जब दोनों नौवीं कक्षा में थे तो दोनों के बीच प्रेम हो गया. कोमल ने बीएससी तक पढ़ाई की और पिंटू ने इंटर के बाद राजकीय पॉलीटेक्निक से इलेक्ट्रिकल में डिप्लोमा किया. इस बीच दोनों का प्यार परवान चढ़ता रहा. दोनों ने ये तय किया कि नौकरी मिलने के बाद शादी के बंधन में बंध जाएंगे और साथ जिंदगी बिताएंगे.
इसी दौरान कोमल शर्मा के परिवार वालों ने उसकी शादी बर्रा निवासी पंकज शर्मा से करा दी. पंकज गुरूग्राम की एक कंपनी में काम करता था. कोमल शादी के बाद पंकज के साथ गुरूग्राम चली गई. कोमल और पिंटू के बीच मोबाइल के जरिए बातचीत का सिलसिला जारी रहा.
रक्षाबंधन के दिन कोमल ने अपने पति को बता दिया कि वो पिंटू नाम के लड़के से प्यार करती है और उसके साथ ही जिंदगी बिताना चाहती है. इसके बाद कोमल अपने मायके आ गई. करवा चौथ के दो दिन पहले कोमल अपनी मर्जी से ससुराल पहुंच गई 22 अक्टूबर को अपनी सहेली के यहां जाने को कहकर गायब हो गई.

पंकज ने कोमल के दोनों भाइयों के साथ जाकर बर्रा थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी. इस बीच कोमल डीसीपी साउथ रवानी त्यागी के पास पहुंची और एक प्रार्थना पत्र देकर कहा कि मैं अपने प्रेमी के साथ रहना चाहती हूं. मुझे अपने ससुराल और मायके पक्ष से जानमाल का खतरा है.
इसके बाद सभी पक्षों को आशा ज्योति केंद्र बुलाया गया और बातचीत की गई. कोमल ने सबके सामने साफ कर दिया कि वो अपने प्रेमी पिंटू के साथ ही रहना चाहती है. अंत में कोमल का पति और उसके भाई इस बात पर राजी हो गए कि कोमल की शादी पिंटू से ही करा दी जाए.