कानपुर के बर्रा इलाके का चर्चित संजीत यादव मामले के सही खुलासे को परिजन लगातार कोशिशें कर रहे हैं. इसी कोशिश के तहत आज वो समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मिलने लखनऊ जा रहे थे मगर पुलिस ने उन्हें रोक लिया.

कल कानपुर के सपा नेता सम्राट विकास ने संजीत यादव के परिजनों से पार्टी मुखिया अखिलेश यादव से वीडियो कॉल पर बात कराई थी, इसके बाद आज संजीत यादव के परिजन सपा मुखिया अखिलेश यादव से मिलने सम्राट विकास के साथ उनकी ही गाड़ी से लखनऊ जा रहे थे.

पुलिस को जैसे ही ये जानकारी मिली कि संजीत के परिजन कार से लखनऊ की ओर जा रहे हैं, तुरंत सीओ गोविंदनगर फोर्स के साथ चकेरी इलाके के रामादेवी फ्लाईओवर पर पहुंचे और संजीत के परिजनों को रोक लिया. इस दौरान सपा नेता सम्राट विकास पुलिस से उलझ गए.

उन्होंने कहा कि कल सपा मुखिया की संजीत के परिजनों से बातचीत हुई थी और उन्होंने आज इन्हें मिलने के लिए बुलाया है, इसी वजह से लखनऊ जा रहे हैं.

सपा नेता सम्राट विकास का कहना है कि पुलिस तानाशाही रवैया अपना रही है. अगर कोई पीड़ित परिवार किसी नेता से मिलने जाता है तो इसमें गलत क्या है.

पुलिस ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री के दफ्तर से जारी हुआ लेटर दिखाएं तभी जाने दिया जाएगा. वो लेटर नहीं दिखा पाए. इसके बाद पुलिस ने वापस उनके घर भेज दिया.

पुलिस का कहना है कि जबतक पूर्व मुख्यमंत्री के ऑफिस से जारी हुआ लेटर उन्हें नहीं दिखाया जाता वो संजीत के परिजनों को सुरक्षा कारणों से जाने की इजाजत नहीं देंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here