कॉमडी किंग के रूप में मशहूर हुए कपिल शर्मा ने कृष्णा अभिषेक से लेकर चंदन प्रभाकर, अली असग़र और सुनील ग्रोवर तक को लेकर बात की है. एक इंटर्व्यू के दौरान कपिल शर्मा ने कई सवालों के जवाब दिए हैं. कपिल ने बताया कि ये सभी कॉमडियन उनका शो ‘द कपिल शर्मा’ क्यों छोड़कर गए.
कृष्णा-चंदन ने क्यों छोड़ा कपिल का शो?
कपिल शर्मा का शो लोगों के बीच काफ़ी लोकप्रिय है. इस बार के सीजन में कृष्णा अभिषेक नज़र नहीं आ रहे हैं. शो में चंदन प्रभाकर, अली असग़र और उपासना सिंह भी अब दिखाई नहीं दे रही हैं. इन स्टार्स ने शो क्यों छोड़ा. इसकी वजह खुद कपिल शर्मा ने बताई है.
कपिल ने कहा, इनसे पूछिए ये क्यों नहीं रुके. मैं तो अपनी जगह पर हुं. मेरी सुनील ग्रोवर से लड़ाई हुई. ये सबको पता है. भारती सिंह को अगर आप इंस्टाग्राम पर देखते हैं तो हम साथ में बैठते हैं. भारती ने अपना प्रोडक्शन हाउस शुरू किया है. वह अपना काम खुद कर रही हैं और काफ़ी बिजी है.
सुनील ग्रोवर पर बोलते हुए कपिल ने कहा कि ऐसा नहीं है कि जो चले गए हैं. उनकी मुझसे लड़ाई हुई है. उपासना सिंह फ़िल्मों में शानदार काम कर रही है. कृष्णा एक अच्छा दोस्त है. इसलिए सुनील को छोड़कर बाक़ी सभी को आप एक ही कैतगरी में नहीं रख सकते. कॉमडी किंग ने ये भी कहा कि वो अब निर्माता नहीं है. अगर किसी को कॉंट्रैक्ट को लेकर कुछ इशू है और वो इसे छोड़ रहा है तो इसमें मेरा कोई रोल नहीं है. वो किसी आर्टिस्ट को उनसे उनकी फ़ी काम करने के लिए कह सकते हैं.

कपिल की फ़िल्म ज्विंगाटो हुई रिलीज़
कपिल शर्मा की फ़िल्म ज्विंगाटो सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है. इससे पहले भी कपिल बड़े पर्दे पर नज़र आ चुके हैं, लेकिन अभी तक उन्हें कुछ ख़ास सफलता नहीं मिल पायी है.