कर्नाटक में 15 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर आज यानि 5 दिसंबर को मतदान शुरु हो गया है. इन सीटों के चुनावी परिणाम के साथ ही भाजपा के नेतृत्व वाली बीएस येदियुरप्पा सरकार की किस्मत का फैसला भी होगा. इन सीटों से ही तय होगा कि सरकार रहेगी या गिर जाएगी.

सरकार को बनाए रखने के लिए कम से कम भाजपा को 6 सीटों पर जीत की दरकार होगी. चुनावी परिणाम 9 दिसंबर को आएंगे.

बत दें कि कांग्रेस औऱ जदएस के 17 बागी विधायकों को अयोग्य ठहराने के बाद 225 सदस्यों वाली विधानसभा के विधायकों की संख्या 208 है, जिसमें भाजपा के विधायकों की संख्या 105 हैं. 15 विधाय़कों के चयन के बाद ये संख्या बल 223 पहुंच जाएगा. ऐसे में भाजपा को बहुमत के लिए 111 सीटों का बहुमत होना जरुरी है.

सत्ता पक्ष और विपक्ष की संख्या एक होने पर विधानसभा स्पीकर भी वोट कर सकता है. हालांकि अभी मस्की और आरआर नगर पर अभी चुनाव नहीं कराया जा रहा है. 15 विधानसभा सीटों पर होने वाले मतदान की मतगणना 9 दिसंबर को सुबह से ही शुरु हो जाएगी. इसमें ये निर्णय हो पाएगा कि आने वाले समय में भादपा सरकार रहेगी या गिरेगी.

कर्नाटक के पूर्व सीएम एचडी कुमारास्वामी का मानना है कि हम सभी सीटों पर विजय हासिल करने जा रहे हैं, अगर इस प्रकार का कुछ भी ऐसा हुआ तो भाजपा के लिए बुरी खबर हो सकती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here