शौक के लिए इंसान कुछ भी कर जाता है. कुछ लोग तो सिर्फ अपने पैशन के लिए जीते हैं. अगर उनका ये पैशन प्रोफेशन बन जाए तो इससे बड़ी बात उनके लिए और क्या हो सकती है. कर्नाटक के बेलगाम के रहने वाले रवि होंगल को फोटोग्राफी का जुनून है. फोटोग्राफी से बेहद प्यार के चलते उन्होंने अपना घर बिल्कुल कैमरे जैसा बनवा लिया है.

रवि को बचपन से ही कैमरे में तस्वीरें कैद करने का शौक था. बाद में उन्होंने अपने इस शौक को प्रोफेशन बना लिया. रवि होंगल की पत्नी का नाम कृपा होंगल है. इनके तीन बच्चे हैं. जिनके नाम ईपसन, कैनन और निकान हैं. इसके अलावा रवि ने अपने ड्रीम हाउस का नाम भी क्लिक रखा है. घर के अलग-अलग कमरों का नाम भी रखा है.

फोटोग्राफी को लेकर इससे पहले शायद ही आपने ऐसा जुनून पहले कभी देखा हो. कैमरे की तरह बने इस घर के बाहरी हिस्से को लेंस, फ्लैश, शो-रील और मेमोरी कार्ड जैसा लुक दिया गया है.

यह घर तीन मंजिला है. अपने इस ड्रीम हाउस को रवि ने 72 लाख रूपये खर्च कर बनवाया है.

घर का इंटीरियर भी कमाल का डिजाइन किया गया है. घर के हर कोने में आपको कैमरे की छाप नजर आएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here