IMAGE CREDIT-GETTY

अयोग्य ठहराए गए कर्नाटक के विधायक नारायण गौड़ा ने मंगलवार को एक ऐसा दावा किया कि वहां पर उपस्थित सभी लोग अवाक रह गएं. उन्होंने कहा कि कृष्णराजपेट निर्वाचन क्षेत्र के विकास के लिए 1000 करोड़ रुपये दिए गए थे और उन्होंने इन रुपयों का इस्तेमाल विकास कार्यां में किया था.

न्यूज एजेंसी एएनआई रिपोर्ट के मुताबिक अपने समर्थकों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि कोई व्यक्ति मेरे पास आया और मुझे सुबह 5 बजे एचडी कुमारास्वामी सरकार के गिरने से पहले बीएस येदियुरप्पा के आवास पर ले गया. जब हम लोग उनके घर पर दाखिल हुए तो वह पूजा कर रहे थे.

IMAGE CREDIT-GETTY

जब मैं अंदर गया तो उन्होंने मुझे बैठने के लिए कहा, इसके बाद उन्होंने कहा कि मैं उनका समर्थन करुं. ताकि वह एक बार फिर से मुख्यमंत्री की कुर्सी पर काबिज हो सकें. इस दौरान विधायक गौड़ा ने उनके सामने एक शर्त रख दी और कहा कि हमारे निर्वाचन क्षेत्र के लिए 700 करोड़ रुपये आवंटित करने के लिए कहा तो उन्होंने 300 करोड़ रुपये ज्यादा यानि 1000 करोड़ रुपये दे दिए, आपको नहीं लगता कि हमें ऐसे महान व्यक्ति का समर्थन करना चाहिए.

मैंने ऐसा ही किया, हालांकि येदियुरप्पा ने साफ किया है कि उनका अयोग्य ठहराए गए विधायकों से कोई लेना देना नहीं हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here