टीम इंडिया टी-20 विश्वकप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकी है, जहां उनका सामना 10 नवंबर को इंग्लैंड के साथ एडिलेड की पिच पर होना है. इस मुकाबले में विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर ऋषभ पंत या दिनेश कार्तिक में से किसे प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाएगा, ये सुर्खियों में बना हुआ है.

हालांकि अब टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने इस सवाल से पर्दा उठा दिया. बुधवार को इस मामले में कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है. गौरतलब है कि चाहे ऋषभ पंत हो या दिनेश कार्तिक दोनों ही इन मुकाबलों में कुछ खास प्रर्दशन नहीं कर सके हैं. दोनों ही खिलाडियों का फ्लाप शो अभी जारी है.

रोहित ने किया साफ कौन होगा टीम मेंः

ऐसे में ये सवाल उठना लाजिमी है कि किसे मौका दिया जाए. इस पर कप्तान रोहित शर्मा ने सभी अटकलों पर पूर्णविराम लगाते हए ये साफ कर दिया है कि इस मुकाबले में दोनों ही खिलाडियों को टीम में मौका दिया जाएगा.

इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले के लिए टीम इंडिया के अनुभवी स्पिनर में गिने जाने वाले दिनेश कार्तिक को मंगलवार रात नेट प्रैक्टिस में दंखा गया, इसके बावजूद ऋषभ पंत सभी अहम नॉकआउट मुकाबलों के लिए पसंदीदा बने हुए हैं.

अगर पंत को विकेटकीपर के तौर पर शामिल किया जाता है तो एक फिनिशर के तौर पर हार्दिक पांड्या को अहम भूमिका निभानी होगी. पंड्या ने पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-12 राउंड के मैच में 40 रनों की अहम पारी खेली थी और इसके साथ ही तीन विकेट भी हासिल किए थे.

पंत और कार्तिक दोनों रहे फ्लापः

ऋषभ पंत और दिनेश कर्तिक दोनों ही विकेटकीपर अभी तक कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके हैं. कार्तिक को 4 टी-20 विश्वकप के 4 मुकाबलों में मौका दिया था जिसमें वो बड़ी पारी खेलने में कामयाब नहीं हो पाए. वहीं जिम्बांबे के खिलाफ पंत को टीम में शामिल किया गया, वो भी इस मैच में 3 रन ही बना पाए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here