भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव बिग बॅास 13 में एंट्री ले चुके हैं. उन्होंने घर में एंट्री लेने से पहले सुपरहिट सांग ठीक है पर धमाकेदार डांस किया. उनके इस परफार्मेंस की सलमान खान ने भी तारीफ की.
खेसारी लाल यादव के साथ इस दौरान भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी भी नजर आई, बिग बास के सेट पर खेसारी लाल यादव ने निंजी जिंदगी को लेकर एक खुलासा किया, जिसके बाद सलमान खान भी उनकी बात को सुनकर अवाक रह गए.

इसके बाद सलमान खान ने उनका हौसला बढ़ाया. वहां पर मौजूद आडियंस ने भी उनका हौंसला बढ़ाया. खेसारी लाल यादव ने इस दौरान बताया कि वे दिल्ली की सड़को पर लिट्टी-चोखा बेचने का काम करते थे, इन दिनों उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी. इसलिए वह लिट्टी-चोखा बेचकर ही परिवार का गुजारा करते थे. वे इसी तरह मुकाम पर पहुंचे हैं. खेसारी लाल यादव की बात सुनकर सलमान खान ने उन्हें गला लगा लिया.
खेसारी लाल यादव ने आगे बताया कि गांव में भैंस भी चराते थे. गौरतलब है कि खेसारी लाल यादव ने बिग बास के घर में एंट्री की है, इसके साथ कई अन्य सदस्यों ने भी बिग बास के घर में एंट्री कर ली है.