समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के श्रावस्ती दौरे पर महात्मा बुद्ध तीर्थ स्थल जाने और सरकार आने पर वहां का विकास करने के वादे पर यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने तंज कसते हुए कहा कि जब सत्ता में थे तो कुछ नहीं किया.

भाजपा के दिग्गज नेता और यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि अखिलेश यादव जी जब आप सत्ता में थे तब भगवान तथागत बुद्ध के पवित्र स्थानों और भगवान राम की जन्मभूमि अयोध्या सहित अन्य तीर्थस्थलों के लिए कुछ नहीं किया. उन्होंने कहा कि जब सत्ता में आने की संभावना नहीं है तब विकास के वादे करना. मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं.

बता दें कि श्रावस्ती दौरे के दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि श्रावस्ती में शांति, करुणा एवं अहिंसा के प्रवर्तक महात्मा बुद्ध के श्रीचरणों में सान्निध्य का परम सौभाग्य मिला. सपा सरकार बनने पर श्रावस्ती व आसपास का विश्वस्तरीय विकास करेंगे जिससे बौद्ध-जैन अनुयायियों व वैश्विक पर्यटकों को भी सुविधा मिलेगी व गाँव-गाँव का चतुर्दिक विकास होगा.

अखिलेश यादव ने कहा था कि इस भाजपा सरकार ने चार साल में एक भी ऐसा काम नहीं किया है जिसे वह अपना बता सके. अखबारी विज्ञापनों और सरकारी प्रचार में अपनी उपलिब्धयां गिनाने वाली भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री जी अब किसानों और जनता की निगाहों में गिर चुके हैं. इसलिए भाजपा सरकार को हटाने का सभी ने मन बना लिया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here