उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को नाम बदलने की सलाह दी है. रविवार को वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सपा अध्यक्ष और प्रियंका गांधी पर ह’मला बोला.

उपमुख्यमंत्री मौर्या ने कहा, ‘अखिलेश यादव को अपना नाम ट्वीटर यादव और प्रियंका गांधी को वाड्रा नाम रख लेना चाहिए. केवल ट्वीट करना और जमीनी हकीकत को न समझना, देश और दुनिया की प्रगति आंकलन करके नहीं बोलना इन लोगों की आदत है.’

उन्होंने कहा कि मुझे ऐसा लगता है कि चर्चा में बने रहने के लिए ऐसी चीजें ट्वीट कर दो कि लोग सवाल करना शुरू कर दें. इन नेताओं के पास यही काम है.

वहीं हैदराबाद घटना पर केशव प्रसाद ने कहा कि वो बेहद ही निं’दनीय घटना है, जो भी दोषी है, उसे कठोर से कठोर सजा दी जाए और जल्द से जल्द दी जाए. इस तरह की घटना बर्दाश्त नहीं की जाएगी.’

गो संरक्षण पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने व्यवस्थाएं की हैं. अगर कहीं कोई शिथिलता पायी गयी तो उचित कदम सरकार द्वारा उठाया जाएगा. सरकार की ओर से संरक्षण की पूरी व्यवस्था की जा रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here