IMAGE CREDIT-SOCIAL MEDIA

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का एक वीडियो वायरल हो रहा है, ये वीडियो प्रयागराज सर्किट हाउस का बताया जा रहा है जहां पर वो प्रेस कांफ्रेंस कर रहे थे.

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एक स्थानीय पत्रकार से उनके गृहक्षेत्र कौशांबी के सरायइनाइत इलाके में पत्रकारों के साथ कैसा न्याय होगा ये सवाल पूछा तो इसके जवाब में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि ऐसा करो, पत्रकारिता छोडकर नेतागिरी करो, उनका ये वीडिय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

जब केशव प्रसाद मौर्य से सवाल किया जाता है कि जो पत्रकार पिटे हैं उन्हें कैसा न्याय मिलेगा. इसके जवाब में डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कहा कि पत्रकारिता छोड़क नेतागिरी करो, एक बार बताए कि एप्लीकेशन ले चुके हैं, इसके बाद भी नेतागिरी कर रहे हो.

28 अगस्त को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो के बाद विपक्ष ने सत्ता पक्ष पर निशाना साधना शुरु कर दिया है. ये वीडियो सर्किट हाउस प्रयागराज का है, जहां डिप्टी सीएम केशव मौर्य और जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा सिंह वहां पर पत्रकारों के साथ वार्ता कर रहे थे, इस दौरान सराय इनायत प्रयागराज के रहने वाल एक शख्स ने सवाल डिप्टी सीएम से किया तो वे इस सवाल पर झल्ला गए और कहा कि पत्रकारिता छोडकर नेतागिरी करो.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here