
उत्तर प्रदेश में होने वाले उपचुनाव को लेकर प्रमुख विपक्षी नेताओं के बीच बयानबाजी चरम पर है. यूपी जैसे सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री ने साल 2022 के विधानसभा चुनाव में सरकार बनाने का दावा किया तो बीजेपी की तरफ से डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने उनके इस बयान पर पलटवार किया और कहा कि हमारी सरकार अगले 50 सालों तक चलेगी. इसके लिए उनको 50 साल इंतजार करने की आवश्यकता है. इस दौरान केशव मौर्य ने रामलीला कमेटी की एक पुस्तिका का भी विमोचन किया.
मीडिया से बातचीत के दौरान केशव मौर्य ने कहा कि यूपी और केंद्र दोंनों में ही सरकार लोगों की भलाई के लिए काम कर रही है.

गौरतलब है कि रविवार को सपा में भाजपा, कांग्रेस और बसपा से आए कई नेताओं ने सदस्यता ग्रहण की थी, इसके साथ ही अखिलेश में एक उम्मीद बताई थी, अखिलेश ने इस दौरान कहा था कि सपा परिवार बढ़ा है, हम अब लड़ेंगे और साल 2022 में सरकार बनाएंगे.
विगत 2017 के विधानसभा चुनाव के पहले मुलायम परिवार में पड़ी फूट अब धीरे-धीरे सामान्य हो रही है. यूपी में 11 विधानसभा सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव के लिए 21 अक्टूबर को वोट ड़ाले जाएंगे. इसके परिणाम दो राज्यों के परिणाम के साथ ही 23 अक्टूबर को घोषित किये जाएंगे.