बॉलीवुड हो या फिर भोजपुरी, चकाचौंध भरी ज़िंदगी जी रहे कई स्टार की सच्ची कहानियाँ लोगों ओ भावुक कर देती हैं. ऐसी ही संघर्ष की कहानी है खेसारी लाल यादव की. अपने शुरुआती जीवन में खेसारी ने काफ़ी ग़रीबी के दिन देखे. लंबा स्ट्रगल किया तब जाकर आज स्टार बन लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं.

खेसारी लाल यादव ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने स्ट्रगल के बारे में बताया था. वो पुराने दिनों को याद कर काफ़ी इमोशनल हो गए. उनका जन्म बेहद गरीब फ़ैमिली में हुआ था. उन्होंने आर्थिक तंगी झेली. घर का खर्च उठाने के लिए दिन रात मेहनत की है.

इन दिनों खेसारी ने गाँव रहकर दूध बेचा, चार काटा, यहाँ तक कि शाहर आने के बाद लिट्टी चोखा का ठेला भी लगाया. वह बताते हैं कि उन्होंने दिन और रात कभी नहीं देखा. उनकी शादी हो चुकी थी तो संघर्षों के दिनों में ही बेटी कृति ने जन्म लिया और फिर यहां से उनकी क़िस्मत बदली.

खेसारी ने बताया कि उनकी पहली कैसेट रातों रात हिट हुई थी. वो लड़की बनकर नाचे थे. कैसेट काफ़ी पॉपुलर हुआ था. जिस डिस्ट्रीब्यूटर ने उनका कैसेट उनके मुँह पर मारा था आलम ये था कि वो उनके पैरों में गिड़गिड़ा रहा था. उसने तो खेसारी को माँ की गाली तक दी थी. हालाँकि, एक्टर के मैनेजर ने उन्हें कैसेट देने से मना कर दिया था.

खेसारी लाल का वीडियो देख कई प्रोड्यूसर उन्हें काम के लिए फ़ोन करने लगे.  खेसारी के ऐक्टिंग की शुरुआत साजन चले ससुराल से हुई थी. इसमें वो एक्ट्रेस स्मृति सिंह के साथ लीड रोल में थे. दोनो की केमेस्ट्री को काफ़ी पसंद किया गया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here