कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा 6 फ़रवरी को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. बॉलीवुड इंडस्ट्री की साल की यह दूसरी बिग फ़ैट इंडियन वेडिंग होगी, जिसकी चर्चाएँ फ़ैन्स के बीच ज़ोरों-शोरों से हो रही हैं. दोनों राजस्थान के जैसलमेर में सात फेरे लेने एक लिए तैयार हैं.

राजस्थान का सूर्यगढ़ पैलेस दुल्हन की तरह साज चुका है. मेहंदी डिज़ाइनर वीन नागड़ा भी वेन्यू पर पहुँच चुकी हैं. धीरे-धीरे मेहमानों के पहुँचने का सिलसिला शुरू हो चुका है. इस बीच राम चरण के भी शादी में शामिल होने की खबर सामने आयी है.

सिद्धार्थ मल्होत्रा की अपकमिंग फिल्म ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ के डायरेक्टर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) भी गेस्ट लिस्ट का हिस्सा हैं. साथ ही, यह भी बोला जा रहा है कि सिड-कियारा ने कैप्टन विक्रम बत्रा के पेरेंट्स को भी शादी में इन्वाइट किया है.

कियारा आडवाणी और ईशा अंबानी बचपन के दोस्त हैं, यूं कहें कि दोनों बेस्ट फ्रेंड्स हैं. ऐसे में कियारा की शादी में उनकी बेस्ट फ्रेंड भी पहुंचेंगी, यह उम्मीद की जा रही है.

कियारा ने कॉफी विद करण के एक एपिसोड में बताया कि वह सिद्धार्थ मल्होत्रा को शेरशाह से काफी पहले से जानती थीं। उनकी पहली मुलाकात लस्ट स्टोरीज़ की रैपअप पार्टी के दौरान हुई थी और तब उन दोनों ने पहली बार बातचीत की थी। यह एक कैजुअल मुलाकात थी लेकिन, कियारा के लिए यह मुलाकात काफी यादगार रही। इत्तेफाक से करण जौहर भी इस पार्टी का हिस्सा थे। कियारा ने

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here