Image credit: social media

उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन अपने सनकी फैसलों के लिए जाने जाते हैं. हाल ही में किम जोंग ने नया फरमान जारी करते हुए कहा कि अगर देश का कोई नागरिक विदेशी फिल्में देखेगा या विदेशी कपड़े पहनेगा तो उसे मौत की सजा सुनाई जाएगी.

किम जोंग उन ने कहा कि अगर किसी के पास अमेरिका, जापान और दक्षिण कोरिया के वीडियो मिलते हैं तो उसे जान से हाथ धोना पड़ेगा. उत्तर कोरिया के तानाशाह ने हाल ही में सरकारी मीडिया को चिठ्ठी लिखी थी. उस पत्र के जरिए देश के युवाओं से ये अपील की गई कि वो युवाओं में अप्रिय, व्यक्तिवादी, समाज विरोधी बर्ताव के खिलाफ मुहिम छेड़ें.

किम के नए कानून के मुताबिक अगर कोई कर्मचारी दोषी पाया जाता है तो उस फैक्ट्री के मालिक को सजा मिलेगी, अगर कोई बच्चा विदेशी कपड़े पहनेगा या विदेशी हेयरस्टाइल रखेगा तो उसके माता-पिता को सजा दी जाएगी.

किम का मानना है कि अगर किसी दूसरे देश की संस्कृति उसके देश में पहुंची तो वहां के नागरिक उसके खिलाफ खड़े हो सकते हैं और तानाशाही का विरोध कर सकते हैं.

बता दें कि किम जोंग उन ने पहली बार कोई तानाशाही फरमान नहीं लागू किया है, उससे पहले भी उत्तर कोरिया में कई ऐसे फरमान लागू हैं. किम जोंग उन जो चाहता है उत्तर कोरिया के लोगों को वहीं करना पड़ता है. सनकी तानाशाह अपने कई करीबियों को दर्दनाक सजा दे चुका है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here