image credit-getty

उन्नाव दु’ष्कर्म पीड़ि’ता दुर्घटना के मामले में सीबीआई ने शुक्रवार को बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर और अन्य के खिलाफ अपनी चार्जसीट दाखिल कर दी है. मामले को लेकर अधिकारियों का मानना है कि सीबीआई शनिवार तक अपनी यह रिपोर्ट दाखिल कर सकती है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस चार्जसीट में कुलदीप सिंह सेंगर और उनके सहयोगियों के खिलाफ सीबीआई के आरोप पत्र में ह’त्या का आरोप हटाते हुए आप’राधिक सा’जिश रचने का आ’रोपी माना है.

image credit-getty

कुलदीप सिंह सेंगर पर आ’पराधिक सा’जिश रचने का आरोप

हालांकि सेंगर पर आ’पराधिक साजिश रचने और ड़’राने-धम’काने का आरो’प लगाया गया है. जबकि इस दुर्घ’टना में शामिल ट्रक चालक पर लाप’रवाही के कारण मौ’त 304 A और रै’श ड्रा’इविंग 279 A के तहत मामला दर्ज किया गया है.

उन्नाव पीड़ि’ता के साथ आरो’पी कुलदीप सिंह सेंगर ने वर्ष 2017 में दु’ष्क’र्म किया था. उस समय वो नाबालिग थी. वहीं दूसरी ओर दु’ष्क’र्म का आरो’प लगाने वाली पीड़ि’ता की कार का इसी साल 28 जुलाई को रायबरेली से उन्नाव लौटते समय हाद’सा हो गया था, जिसमें वह गं’भीर रुप से घा’यल हो गई थी. जबकि इस हा’दसे में पीड़ि’ता के दो रिशतेदारों की मौ’त हो गई थी. इस दौरान कार चला रहा पी’ड़िता का वकील भी घा’यल हो गया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here