यज्ञ करके प्रदूषण कम करने वाला बयान देने वाले उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के मंत्री सुनील भराला पर विख्यात कवि डॉक्टर कुमार विश्वास ने तंज कसा है. उन्होंने मंत्री जी को महान वैज्ञानिक बताते हुए नोबेल पुरस्कार तक देने की बात कह डाली.

सुनील भराला के वीडियो को ट्वीट करते हुए कुमार विश्वास ने लिखा कि ये नोबेल प्राइज वाले भी बड़े पक्षपाती हैं! ऐसे-ऐसे युग-वैज्ञानिक सरकार चला रहे हैं और इन्हें एक नोबेल तक नहीं दिया जाता? जब सारे देवता इंद्र के भरोसे हैं तो फिर हम भारतीयों की क्या बिसात?’ इसके बाद कुमार ने अपने ही एक ट्वीट को रीट्वीट भी किया. उन्होंने लिखा, ‘जब तक आखिरी आदमी या कुछ भी जिंदा है रुकना मत सियासतदानों.

बता दें कि भराला ने कल बयान देते हुए कहा था कि प्रदूषण कम करना है तो सरकार को यज्ञ करवाना चाहिए जिससे कि भगवान इंद्र खुश हों और बारिश करवाएं. उन्होंने कहा कि लंबे समय से हमारे यहां यज्ञ करवाने की परंपरा रही है. सरकार ऐसा करके भगवान इंद्र को मना सकती है जिससे कि सबकुछ ठीक हो जाएगा.

भराला ने यह भी कहा कि लोग बेवजह किसानों को पराली जलाने से मना कर रहे हैं. किसान कोई आज से ही थोड़ी न पराली जला रहा है. पराली जलाना एक आम बात है. इसलिए हमें प्रदूषण के लिए पराली जलाने को ही जिम्मेदार नहीं बताना चाहिए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here