
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हिंदू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी की ह‘त्या अब योगी सरकार के गले की फांस बनती जा रही है. हालत ये है कि यूपी पुलिस के दावों पर कमलेश के परिवार को ही यकीन नहीं है.
उत्तर प्रदेश पुलिस के मुखिया ओपी सिंह ने 24 घंटे के अंदर ही इस मामले का खुलासा कर दिया. उन्होंने कई आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात भी कही. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीड़ित के परिवार वालों को अपने आवास पर मिलने के लिए बुलाया था.
सीएम ने उन्हें इंसाफ और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. योगी से मिलने के बाद कमलेश की मां ने कहा था कि पुलिस के दबाव की वजह से उन्हें मजबूरन मुख्यमंत्री से मिलने जाना पड़ा. उन्होंने यह भी कहा कि बैठक के दौरान मुख्यमंत्री के हावभाव उनकी उम्मीद के मुताबिक नहीं थे.
उन्होंने कहा कि संतुष्ट क्या होंगे? हमने मुख्यमंत्री से पूछा कि क्यों कमलेश की सुरक्षा हटाई गई, क्यों उसका बेरहमी से क’त्ल हुआ. हिन्दू ध’र्म में घर में किसी की मृत्यु हो जाने पर 13 दिन कहीं बाहर नहीं निकला जाता है, मगर मुख्यमंत्री आदेश था, इसलिये पुलिसवाले मेरे पीछे पड़े थे, तो हमें मजबूरी में मिलने जाना पड़ा.
मशहूर कवि डॉक्टर कुमार विश्वास अब कमलेश की मां के सार्थन में उतर आए हैं. एक ट्वीट करते हुए उन्होंने योगी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि निकम्मी व्यवस्था आपके घरवालों को मा’र भी दे तब भी उस व्यवस्था के स्वयंभू मालिकों के दरबार में जाना ही होगा! सनातन संस्कारों में मृ’त्यु के बाद तेरहवीं तक परिजन घर नहीं छोड़ सकते पर मरने वाला चाहे क़ानून का रखवाला बुलंदशहर का इंस्पेक्टर हो या कट्टरपंथियों का शिकार, जाना पड़ेगा दरबार.
निकम्मी व्यवस्था आपके घरवालों को मार भी दे तब भी उस व्यवस्था के स्वयंभू मालिकों के दरबार में जाना ही होगा ! सनातन संस्कारों में मृत्यु के बाद तेरहवीं तक परिजन घर नहीं छोड़ सकते पर मरनेवाला चाहे क़ानून का रखवाला बुलंदशहर का इंसपैक्टर हो या कट्टरपंथियों का शिकार,जाना पढ़ेगा दरबार???? https://t.co/6ZoyLcreDe
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) October 21, 2019