बिहार युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सुल्तानगंज विधानसभा से महागठबंधन प्रत्याशी रहे ललन कुमार ने बिहार की नितीश सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि अमरपुर-अकबरपुर स्टेट हाईवे में जमकर लूट हुई है. इसकी सीबीआई से जांच हो तो हकीकत सामने आ जाएगी. उन्होंने कहा कि हम जल्द ही इस मामले को लेकर अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे.

कांग्रेस नेता ललन कुमार ने कहा कि बीते 25 अगस्त को बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने राज्य में 4 बड़े स्टेट हाईवे का उद्घाटन किया. इसमें अमरपुर-अकबरपुर स्टेट हाईवे 85 भी शामिल है. 29.3 मीटर लंबे और 10 मीटर चौड़े इस हाईवे को तकरीबन 220 करोड़ की लागत से बनाया गया.

ललन कुमार ने कहा कि जब हमें शिकायत मिली तो हमने बिहार विधानसभा शून्यकाल समिति के अध्यक्ष चंद्रहास चौपाल के साथ हाईवे का निरीक्षण किया तो देखा कि सड़क कई जगह से फटी थी जिसमें पानी भरा हुआ था और मछलियां तैर रही थी.

उन्होंने कहा कि ये सड़क किसी भी तरीके से जनता के लिए खोले जाने लायक नहीं थी मगर भ्रष्टाचार में डूबी इस सरकार ने इसे खोल दिया.

ललन कुमार ने कहा कि हाईवे का निर्माण करने वाली कंपनी बीएसआरडीसी को ब्लैक लिस्ट किया जाए और इसमें हुए भ्रष्टाचार की जांच आर्थिक अपराध इकाई करे.

उन्होंने आरोप लगाया कि निर्माण कंपनी में कई बड़े अफसरों की हिस्सेदारी है इसीलिए खुलआम आम जनता के पैसे की लूट हुई है.

ललन कुमार ने कहा कि जल्द ही हम पटना हाईकोर्ट में इस मामले को लेकर एक जनहित याचिका दाखिल करेंगे और पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग करेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here