टीम इंडिया के दाएं हाथ के बल्लेबाज केएल राहुल इस वक्त खराब दौर से गुजर रहे हैं. उनका हालिया प्रर्दशन काफी खराब चल रहा है और पिछले कुछ समय से वो रन बनाने में नाकाम रहे हैं. आस्ट्रेलिया के खिलाफ बार्डर गावस्कर ट्राफी में टीम इंडिया में शामिल रहे केएल राहुल प्रर्दशन करने में विफल रहे. इसका खामियाजा भी उनको भुगतना पड़ा. तीसरे टेस्ट मैच के दौरान केएल राहुल से उपकप्तानी भी छीन ली गई और टीम इंडिया से भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया.

हालांकि इसी बीच पूर्व क्रिकेटर ने केएल राहुल ने वापसी का गुरुमंत्र दिया है. केएल राहुल पिछले कुछ समय से टीम इंडिया के लिए अच्छा प्रर्दशन करने में नाकाम रहे हैं. आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों में केएल राहुल की बैटिंग परफार्मेंस की बात करें तो दो टेस्ट की तीन पारियों में 38 रन बनाने में कामयाब रहे हैं.

पिछली 10 टेस्ट पारियों में राहुल ने 8,12,10,22,2310,2,20,17 और 1 रन बनाए हैं. तीसरे और चौथे टेस्ट के लिए जब टीम इंडिया का चयन किया गया तब केएल राहुल से वाइस कैप्टेंसी भी छीन ली गई और उन्हें प्लेइंग इलेवन का भी हिस्सा नहीं बनाया गया. उनके खराब प्रर्दशन की चारों तरफ जमकर आलोचना हो रही है.

केएल राहुल को अगर टीम में बने रहना है तो उन्हें जल्द फॉर्म में वापसी करनी होगी. हालांकि इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर और हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले मुरली विजय ने केएल राहुल को जरुरी सलाह दी है. दोहा में चल रहे लीजेंड्स क्रिकेट लीग में खेल रहे मुरली विजय से जब केएल राहुल को जरुरी सलाह दी है.

दोहा में चल रहे लीजेंड्स क्रिकेट लीग में खेल रहे मुरली विजय से जब केएल राहुल के प्रर्दशन को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने जवाब में कहा,

वो जानते हैं कि ये क्या है और वापसी करने के लिए उन्हें क्या करना है. मुझे लगता है कि केएल को अकेला छोड़ दिया जाना चाहिए और जिस तरह से वो खेल रहे हैं उसके बारे में बात की जानी चाहिए. ये किसी भी क्रिकेटर के साथ होता है और मुझे लगता है कि केएल को इससे घबराना नहीं चाहिए और अपने बेसिक पर काम करना चाहिए और इस समय का उपयोग खुद को आराम देने और फिर से तरोताजा होकर ट्रेनिंग करने में करने में करना चाहिए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here